बदनावर: ग्राम कोद में भव्य मातृ शक्ति चुनरी कलश यात्रा निकाली गई
Badnawar, Dhar | Sep 28, 2025 बदनावर--प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मातृ शक्ति भव्य चुनरी कलश यात्रा का आयोजन ग्राम कोद में किया गया।चुनरी यात्रा नगर के खेड़ापति हनुमान बस स्टैंड से पुजा के पश्चात प्रारंभ हुई जो नगर के सरदार पटेल चौराहा, झंडा चौक,हजीराबाग,हटवाड़ा चौक होते हुए चामुंडा माता मंदिर पहुंची।