इस्माइलाबाद: नगर इसमाईलाबाद के पूर्व सरपंच एवं BJP नेता पर कार सवार अज्ञात हमलावरों ने बोला हमला, गंभीर रूप से किया घायल
इसमाईलाबाद के पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता संजीव अरोड़ा शनिवार देर शाम को मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेत से घर लौट रहे थे। थांदड़ा रोड पर वार्ड नंबर 10 के पास एक कार सामने आकर रूकी। इसमें से लाठी, डंडे व धारदार हथियार से लैस हमलावर निकले और हमला बोल दिया। घायल पूर्व सरपंच को कुरूक्षेत्र रेफ़र किया गया है।