पहाड़ी: पहाड़ी के तिलकपुरी में करंट लगने से तीन भैंसों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
पहाड़ी के तिलकपुरी गांव में 11 हजार कवि की लाइन का विद्युत तार टूटकर गिरने से तीन भैंस करंट की चपेट में आ गई। तीनों भैंसों की मौत हो गई। कई लाख रुपए का फखरुद्दीन पुत्र सुभान मेव का भैंसों की मौत होने से नुकसान हो गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में विद्युत विभाग के विरुद्ध काफी आक्रोश देखा गया है। घटना बुधवार शाम 4 बजे के करीब की है।