केरसई: सिमडेगा डीसी के निर्देश पर डीटीओ ने किनकेल चौक में चलाया वाहन जांच अभियान, ₹77000 जुर्माना वसूला
सिमडेगा डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर मंगलवार की शाम 4:00 बजे डीटीओ संजय कुमार बखला के द्वारा किनकेल चौक में वाहन जांच अभियान चलाया ।इस दौरान दो पहिया वाहनों को रोककर कागजातों की जांच की जहां पर 19 वाहनों से 77000 ऑनलाइन चालान काटकर वसूला गया ।साथ ही चेतावनी दी की सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें ,ताकि कोई भी दिक्कत ना हो सके।