सकलडीहा: शहीद हिरा सिंह रा. स्नाकोत्तर महाविद्यालय धानापुर में स्थापना दिवस व प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन
धानापुर शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को स्थापना दिवस एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह पूरे गौरव और उत्साह के साथ मनाया गया। सभागार को आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया था, जहां विद्यार्थियों,शिक्षकों व आमंत्रित अतिथियो की उपस्थिति से माहौल उत्साहपूर्ण रहा। छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य,गीत व मंचीय कार्यक्रमों ने दर्शको मंत्रमुग्ध कर दिया।