पन्ना: नेशनल हाईवे 39 पर घंटों लंबा जाम, मडला घाटी में फंसे सैकड़ों वाहन, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
Panna, Panna | Oct 10, 2025 पन्ना-छतरपुर मार्ग पर स्थित नेशनल हाईवे 39 एक बार फिर जाम की समस्या से जूझ रहा है। शुक्रवार, 10 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे महिला घाटी क्षेत्र में एक वाहन के फंस जाने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।देखते ही देखते यह जाम कई किलोमीटर तक फैल गया, जिससे दूर-दराज के यात्रियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।