निचार: चोरा पुल के पास बड़ा पत्थर गिरने से खतरा, वाहनों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा
Nichar, Kinnaur | Sep 14, 2025 रविवार को किन्नौर चोरा पुल के पास पर बड़ा खतरा हो गया है, मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो हफ्तों से किन्नौर चौरा पुल चेक पोस्ट के पीछे व किन्नौर चोरा पुल से आगे एक बड़ा पत्थर गिरा हुआ है। उसी जगह पर एक गहरा खड्डा बन गया है यहां से गुजरने वाले वाहन, पिकअप और भारी ट्रक बेहद मुश्किल से निकल रहे हैं।इस पत्थर से कई बार गाड़ियां भी पलटने की कगार पर आ चुकी हैं।