अमरवाड़ा: हार्टीफ्रूट आईजी वेरी कंपनी के HR और फॉर्म मैनेजर ने स्कूली बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए
अमरवाड़ा के घाट पिपरिया में स्थित हार्टीफ्रूट आईजी वेरी कंपनी के HR एवं फॉर्म मैनेजर ने स्कूली बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चे स्कूल बैग पाकर खुश हुए। इस अवसर पर होर्टीफ्रूट आईजी वेरी कंपनी के कर्मचारी स्टाफ अधिकारी मौजूद रहे।