जलेसर: गांव बेल पिपरी में आरोपी ने घर बुलाकर व्यक्ति को सरिया से पीटा, पत्नी ने अवागढ़ थाना पर कराया मुकदमा दर्ज
Jalesar, Etah | Sep 15, 2025 थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव बेल पिपरी निवासी महिला डोली ने थाना अवागढ़ पर मुकदमा दर्ज कराते बताया कि 11 सितंबर की शाम 6:00 बजे करीब पड़ोस के रहने वाले ओमकार पुत्र अतर सिंह ने उसके पति बनवारी को घर बुलाकर सरिया से मारा पीटा जिसके चलते पति गंभीर घायल हो गया आरोपी ओमकार पुत्र अतर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल जारी की है।