दारू के पिपचो में हाथी की चहलकदमी से दहशत, हाल ही में दो लोगों को उतार चुका है मौत के घाट। दारू थाना क्षेत्र के पिपचो और आसपास के इलाकों में एक हाथी की मौजूदगी ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। झुंड से बिछड़े इस हाथी की सक्रियता से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।यह हाथी पिछले कुछ दिनों से अत्यंत आक्रामक हो गया है, जिससे जान-माल के नुकसान का खतरा बढ गया है।