कामडारा: बाघलता नाला में तेज बहाव से छह स्कूली बच्चों को लौटना पड़ा
Kamdara, Gumla | Sep 23, 2025 कामडारा प्रखंड क्षेत्र के गाँव बामनडीह व गांव बुरुटोली के बीच बाघलता नाला पर दोपहर तीन के आसपास बारिश के कारण पानी का बहाव काफी तेज हो गई।जिसके कारण गांव बुरुटोली से गांव बामनडीह स्थित जीईएल प्राथमिक विद्यालय पढ़ने गये कुल छः बच्चे वापस अपने घर नहीं लौट पाये और पुनः विद्यालय बामनडीह की ओर लौट गये।