धनौरा: गजरौला में किसान के खेत में लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान
गजरौला थाना क्षेत्र के गांव अहरौला तेजवन में अज्ञात कारणों के चलते राजबीर उर्फ राजू के भूसे के बूंगे में अचानक आग लग गई,आनन फानन में किसान ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, सूचना मिलते फायर ब्रिगेड मौके पर पंहुची और आग बुझाने में जुटी किसान राजबीर उर्फ राजू के परिजन चमन ने बताया कि हजारों कि नुकसान हुआ है जिससे किसान कौ काफी क्षति हुई।