बाजपट्टी पुलिस ने जप्त बाइक के असली मालिक बेचन नदाफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी सुरसंड थाना क्षेत्र के मझौरा गांव का निवासी है। अपर थाना प्रभारी पूजा कुमारी ने बताया कि शराब और जप्त बाइक से जुड़े मामले में उसकी तलाश चल रही थी। बाइक को 2024 में जप्त किया गया था और सत्यापन में वह मालिक पाया गया। थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज थी और वह फरार था। गुप्त