जलडेगा: महावीर चौक कोनमेरला में कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक, पश्चिमी पंचायत का संगठन विस्तार किया गया
जलडेगा प्रखंड के महावीर चौक कोनमेरला में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक पर्यवेक्षक फ्रांसिस विलुंग की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित किया गया, बैठक में बताया गया कि जलडेगा प्रखंड को तीन भागों में पूर्वी, मध्य एवं पश्चिमी भाग में विभाजित किया गया है।