शिवसागर: शिवसागर प्रखंड के ई किसान भवन में खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया
शिवसागर प्रखंड क्षेत्र क़े ई किसान भवन मे मंगलवार की सुबह 11 बजे क़े करीब खरीफ़ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया है।जहाँ बताते चले की इस किसान गोष्ठी का आयोजन कृषि प्रोधोगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा रोहतास क़े द्वारा किया गया था। जहाँ किसानो को खरीफ़ फ़सल को लेकर जानकारी दी गई है।