रामनगर: रामनगर के घाघरा घाट पर सरयू नदी में 63 घड़ियाल के शावक छोड़े गए, वन विभाग के अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख रहे मौजूद
रामनगर की घाघरा घाट पर सरयू नदी में 63 घड़ियाल के शावक छोड़े गए वन विभाग के अधिकारी व ब्लाक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी मौजूद रहे।आज शनिवार की दोपहर 12:00 बजे वन क्षेत्राधिकारी अल्पना पांडे ने जानकारी दी। कुकरेल लखनऊ स्थित घड़ियाल पुनर्वास केंद्र से ले गए इन शावकों को उनके प्राकृतिक आवास में पुनः बसाया गया है।