अडकी: अड़की में लोगों ने धूमधाम से मनाया दीपावली का त्यौहार
दीपावली के मौके पर अड़की प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने आज सोमवार को रात 8:00 हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाते नजर आए । इस दौरान बच्चे पटाखे फोड़ते नजर । वहीं मंदिरों में पूजा की गई। लोगों ने अपने घरों में भी पूजा की । लोगों ने अपने घरों को सजाया और खुशियां मनाई।