सनावद: हजारों पंचक्रोशी यात्री ओंकारेश्वर से सनावद पहुंचे, सनावद में किया पहला रात्रि विश्राम
सनावद मे हृदय में आस्था और श्रद्धा का भाव लिए हजारों पंचक्रोशी यात्री तीर्थनगरी ओंकारेश्वर से पदयात्रा करते हुए शनिवार को सनावद नगर पहुंचे।देवउठनी एकादशी 1 नवंबर से ओंकारेश्वर से प्रारंभ हुई 50 वी मा नर्मदा की लघु पंचक्रोशी यात्रा की समाप्ति 5 नवंबर को वापस ओंकारेश्वर पहुंचकर होगी।