दिघलबैंक: कचुनाला आदिवासी टोला के पास गिरा बिजली का तार, खतरे में खंभे, लोगों ने की दुरुस्त करने की मांग
दिघलबैंक प्रखंड के मंगुरा पंचायत अंतर्गत कचुनाला आदिवासी टोला वार्ड संख्या- 14 में बिजली तार गिरने और 11 हजार बिजली के तार और खंभे खतरे में है। लोगों ने बिजली विभाग से तारों को दुरुस्त करने और खंभे को दुरुस्त करने की मांग की है।