खगड़िया: उत्तर माड़र पंचायत में मां कात्यायनी मंदिर के पास बागमती नदी का भीषण कटाव जारी, डीएम को दिया आवेदन
बागमती नदी के जलस्तर में जैसे जिससे कमी आ रही है। वैसे-वैसे खगड़िया प्रखंड के उत्तर माड़र पंचायत के मां कात्यायनी मंदिर के पास बागमती नदी का भीषण कटाव शुरू हो गया है। बीते चार दिनों से बागमती नदी का भीषण कटाव जारी है। कटाव के मुहाने पर मां कात्यायनी मंदिर भी है। इधर कटाव के भयानक रूप को देखकर स्थानीय लोग डरे और सहमे हुए हैं। मामले को लेकर स्थानीय जिला परिषद