टेहरोली: धवाकर में शराब के नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, तीन की हालत नाजुक
शनिवार की शाम 5 बजे एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है जहां अपनी ससुराल से मायके भाई के साथ अपनी छोटी बेटी लेकर मोटर साइकिल पर सवार होकर खड़ौरा जा रही सोनम पत्नी धर्मेंद्र अपनी एक वर्षीय बेटी इश्या को लेकर अपने भाई बृजेंद्र पुत्र राव राजा के साथ अपने मायके ग्राम खड़ौरा जा रही थी | बाईक सवार घायलों को उपचार हेतु झांसी भेजा गया है |