थानेसर: NIT कुरुक्षेत्र निवासी से मोबाइल पर काम के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
थाना साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र में दी अपनी शिकायत में विवेक वाधवानी वासी NIT कुरुक्षेत्र ने बताया कि उससे करीब 63 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में मामला मामला दर्ज करके टीम ने महीपाल वासी दही खेडा,सचिन वासी सालवा जिला जोधपुर,सुनील कासनिया वासी डिणरना व राहुल वासी सामलपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।