छपारा: खापा गांव से संजय सरोवर भीमगढ़ पहुंच मार्ग हुआ बदहाल, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान #Jansamasya
Chhapara, Seoni | Sep 20, 2025 खापा गांव से संजय सरोवर भीमगढ़ पहुंच मार्ग हुआ बदहाल जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान .आज दिन शनिवार 20 सितंबर को शाम 4:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार खापा गांव से संजय सरोवर भीमगढ़ बांध पहुंच मार्ग बुरी तरह बदल हो चुका है जिसको लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं