बेहट की साइबर हेल्पडेस्क टीम ने धोखाधड़ी का शिकार मुंतज़िर पुत्र राशिद को पांच हजार रुपए की धनराशि वापस कराई गई - प्रभारी सतपाल भाटी ने बताया कि दो दिसंबर को जमालपुर निवासी मुंतज़िर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके यूको बैंक खाते से साइबर ठगों ने पांच हजार रुपए निकाल लिए - टीम ने मामले की त्वरित जांच कर पीड़ित की राशि सुरक्षित रूप से वापस कराई -