रायपुर: देखिए RTO चालान के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर कैसे करते हैं फ्रॉड, असली और नकली का ये है फर्क, जानिए कैसे करें पेमेंट
26 दिसंबर शुक्रवार शाम 4 बजे, RTO मुख्यालय से जागरूकता सहित एक अपील जारी किया गया.. बतादे e-Challan से जुड़ी एक गंभीर साइबर धोखाधड़ी आए दिन सामने आ रही है। साइबर अपराधी परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का क्लोन पेज बनाकर आम लोगों को फर्जी e-Challan के नाम पर डराने वाले संदेश भेज रहे हैं। इन मैसेजों में ट्रैफिक नियम तोड़ने का आरोप लगाकर एक लिंक भेजा जाता है