शुजालपुर: ग्राम पोलाय खुर्द गौशाला में गौ-पूजन कार्यक्रम आयोजित, कैबिनेट मंत्री परमार हुए शामिल
शुजालपुर विधानसभा अन्तर्गत ग्राम पोलाय खुर्द स्थित गौ-शाला में, मप्र पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा आयोजित गौ-पूजन कार्यक्रम में सहभागिता कर, गौ-माता की सेवा एवं पूजन-अर्चन का पावन-पुण्य अवसर प्राप्त हुआ।गौ-माता, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सशक्त धुरी हैं।गौ-सेवा के माध्यम से, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की संकल्पना।