कर्वी: हटवा के लालता रोड पर विद्यालय जा रहे छात्र को अज्ञात चार पहिया वाहन ने रौंदा, जिलाअस्पताल से हायर सेंटर रेफर
मंगलवार सुबह7:30 बजे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन लालता रोड स्थित त्रिभुवन विद्यालय जा रहे छात्र को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गई ,राहगीरों ने छात्र को मउ CHC में भर्ती करवाया,आई कार्ड से छात्र की पहचान यस नि0 हटवा के रूप में हुई,जो कि कक्षा2 का छात्र था ,परिजनों नेउसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया पर हालात गंभीर व बेहोश और MRI मशीन खराब होने पर रेफर कर दिया।