सलैया रेलवे स्टेशन के समीप स्थित बूढ़वा तालाब को रेलवे प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों ओर से घेराबंदी किए जाने का शनिवार को 10 बजे स्थानीय लोगों ने विरोध किया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह तालाब वर्षों से माणिक लालो, तिवारीडीह, हांडाडीह, सलैया और सिखदारडीह गांव के लोगों के दैनिक जीवन से जुड़ा हुआ है।