निंबाहेड़ा में खदानों में संचित प्राकृतिक जल को कृषि सिंचाई में उपयोग करने की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर विधायक श्रीचंद कृपलानी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने टाटरमाला, सालरमाला और बडौली माधोसिंह क्षेत्र की खदानों का जायजा लेकर जल संग्रहण स्थिति और प्रस्तावित स्प्रिंकलर सिस्टम के बिंदु देखे। विधायक ने अधिकारियों को डीएमएफटी से स्वीकृत राशि का समयबद्ध है।