खलारी: रैयत विस्थापित मोर्चा का एनके महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन
Khelari, Ranchi | Sep 19, 2025 खलारी। रैयत विस्थापित मोर्चा एन के एरिया द्वारा शुक्रवार को 24 सूत्री मांगों को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय डकरा के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता और संचालन रामलखन गंझू ने किया।धरना के दौरान वक्ताओं ने एनके क्षेत्र की परियोजनाओं से विस्थापित रैयतों के समतलीकरण, पुनर्वास लंबित नौकरी व मुआवजा भुगतान, स्थानीय...