कोरांव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े के पहले दिन सीएचसी कोरांव पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के पहले दिन बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुधाकर पांडेय के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां भाजपाई कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में विधायक राजमणि कोल भी मौजूद रहे।