फलका: लगातार मूसलाधार बारिश से प्रखंड क्षेत्र की बरंडी नदी के जलस्तर में वृद्धि
Falka, Katihar | Oct 7, 2025 बरंडी नदी का जलस्तर वार्निंग लेवल से ऊपर बह रहा है।बरंडी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण निचले इलाके में बसे गांव के लोग काफी भयभीत व ख़ौफ़ के साये में जी रहे हैं।बरंडी नदी के समीप बसे बंकू टोला गांव के लोगों का मानना है कि पिछले तीन-चार दिनों से बरंडी नदी का जलस्तर तेज रफ्तार से बढ़ रहा है।ग्रामीणों का मानना था कि अगर इसी रफ्तार से पानी का बढ़ना जारी है।