भिंड नगर: सिमराव गांव में सरकारी स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने टमटम को मारी टक्कर, दो लोग घायल
देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिमराव गाँव मे सरकारी स्कूल के पास टमटम को अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी जिसकी बजह से टमटम में सबार दो लोग घायल हो गए।दरअसल सोमबार की रोज सुबह करीब 9 बजे अट्टटो ओर पिंकी नामक महिला टमटम में सबार होकर जा रही थी तभी पीछे से तेज़ रफ़्तार आ रहे अज्ञात बाहन ने टमटम को जोरदार टक्कर मार दी जिसकी बजह से टमटम में सबार अट्टटो ओर पिंकी नामक मह