पटना से थावे के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 03215 पटना जंक्शन -थावे जंक्शन और 03216 थावे जंक्शन -पटना जंक्शन ट्रेन को बिना किसी पूर्व सूचना क़ो बंद कर दिया गया है। ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों क़ो काफी परेशानी हो रही है। ट्रेन क़ो चलने से पढ़ाई, इलाज, नौकरी, कारोबार और थावे माता के दर्शन कर करते थे।