रामगंजमण्डी: बस्याखेड़ी चार लेन मार्ग पर एलपीजी सिलेंडर से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर बिखरे सिलेंडर, ड्राइवर नशे में धुत था
रामगंजमंडी के एनएच-52 फोरलेन पर गुरुवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुकेत बस्याखेड़ी ढाबे के पास एलपीजी गैस सिलेंडर से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे खड़ी कार से टकराई और करीब 100 मीटर आगे जाकर पलट गई। हादसे में दर्जनों सिलेंडर सड़क पर बिखर गए। गनीमत रही कि कोई सिलेंडर नहीं फटा, वरना बड़ा विस्फोट हो सकता था।