हिसुआ: हिसुआ रोड में तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से एक महिला जख्मी, बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर
Hisua, Nawada | Oct 21, 2025 हिसुआ रोड में तेज रफ्तार एक गाड़ी ने महिला को जोरदार टक्कर मार दिया चिंताजनक हालत में महिला को रेफर किया गया महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही थी तुरंत उसे डॉक्टर ने रेफर कर दिया है। 5:30 बजे जानकारी मंगलवार को दी गई है।