बायतु: बायतु के कुंपलिया में 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, बायतु विधायक रहे उपस्थित
Baytoo, Barmer | Oct 8, 2025 बायतु के कुंपलिया में बुधवार शाम 5:00 बजे 69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बायतु विधायक हरीश चौधरी की उपस्थित रहे।69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बायतु विधायक ने शामिल होकर उत्साही खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और शिक्षकों से मुलाकात की। बायतु विधायक हरीश चौधरी जी ने कहा खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि अनुशासन...।