जामा: सेजाकोड़ा में वृंदावन के कथा वाचक यशोदा नंदन महाराज ने समाजसेवी अमर मंडल की माता को दी श्रद्धांजलि
Jama, Dumka | Sep 24, 2025 सेजाकोड़ा गांव के समाजसेवी अमर मंडल की माता कौशल्या देवी को श्रद्धांजलि देने बुधवार 3 बजे वृंदावन से यशोदा नंदन महाराज एवं महाराज जी के शिष्य पहुंचे।यशोदा नंदन महाराज ने कौशल्या देवी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतृप्त परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना जताई। वृंदावन के महाराज ने माता कौशल्या देवी के नाम पर 11 कथा वाचन निशुल्क करने का संकल्प लिया।