मुंगेली: नेशनल लोक अदालत में 16,099 प्रकरणों का हुआ निराकरण, ₹1.10 करोड़ से अधिक की अवार्ड राशि
15 सितंबर 2025 दिन सोमवार को 11 00 बजे जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय और राजस्व न्यायालय में इस वर्ष की तृतीय नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला न्यायाधीश श्रीमति गिरिजा देवी मेरावी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान पक्षकारों को आपसी सामंजस्य और सौहार्दपूर्ण जीवन का संदेश भी दिया गया।