इटारसी: इटारसी GRP ने झूठी अपहरण कहानी रचकर परिवार से पैसे ऐंठने वाली महिला को गुजरात से किया बरामद
रविवार रात 9 बजे GRP के अनुसार एक महिला ने अपने ही परिवार से पैसे ऐंठने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी रची। इटारसी जीआरपी ने उसे गुजरात के एक पोल्ट्री फार्म से सकुशल बरामद किया है।टीम ने इटारसी, भोपाल और उज्जैन स्टेशनों के 75 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में रवीना को इटारसी से उतरकर भोपाल और फिर उज्जैन जाते देखा गया।