जसवंतनगर: मोहल्ला मोहन की मडैया सभासद की बेटी के जन्मदिन पर श्मशान घाट में सफाई कर पौधा रोपण किया, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मोहन की मढ़ैया में वर्तमान सभासद सोनी शाक्य की छोटी पुत्री सानवी शाक्य के जन्मदिन का उत्सव समाजसेवा और पर्यावरण प्रेम की मिसाल बन गया। जन्मदिन के इस विशेष अवसर पर परिवारजनों ने मोहल्ले के श्मशान घाट पर खाटू श्याम सेवा समिति के सहयोग से व्यापक सफाई अभियान चलाया और वृक्षारोपण कर हरियाली का संकल्प लिया। इस प्रेरणादायक पहल में समिति के मुख्य पदाधिकारी रहे मौजूद।