पौड़ी: जनपद पौड़ी के पाबौ ब्लॉक के पटोटी गाँव में टीकाकरण से साढ़े तीन माह के शिशु की मौत, जांच शुरू
Pauri, Garhwal | Apr 24, 2025 जनपद पौड़ी के पाबौ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पटोटी निवासी एक साढ़े तीन माह के शिशु की दुखद मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। परिजनों के अनुसार, शिशु को नियमित टीकाकरण हेतु सब सेंटर बजवाड़ लाया गया था, जिसके 24 घंटे के भीतर उसकी मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है और तत्काल प्रभाव से जांच प्रक्रिया शुरु कर दी है।