मोहिउद्दीननगर: अंदौर समेत कई स्थानों पर शारदीय नवरात्र के लिए पूजा पंडाल खुले, दर्शन-पूजन शुरू
मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के अंदौर समेत कई जगहों पर शारदीय नवरात्र को लेकर सोमवार के संध्या करीब 7:02 बजे पूजा पंडाल का पट खुला। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने माता दुर्गा की पूजा— अर्चना शुरू की। वहीं, देवी गीतों एवं जयकारों से संपूर्ण वातावरण अनुगूंजित होने लगा।