मधुबनी: कनैल गाँव में पिछले तीन दिनों की बारिश से धान की फसल पानी में डूबकर हुई बर्बाद
आज रविवार को करीब 2 बजे रहिका प्रखंड के कनैल गांव के खेत में धान का फसल पानी में डूबने से बर्बाद हो रहा है। धान की फसल लगभग तैयार हो गया था।बेमौसम बारिश हो जाने के कारण लगभग तैयार धान की फसल पानी लग जाने के कारण धान का पौधा गिर गया जिससे पानी में धान डूबा हुआ है। किसान सीताराम पांडे ने बताया की पानी में डूबने से धान की फसल बर्बाद हो जाएगा। वही कृष्ण ।