भानपुरा: भानपुरा नगर में हस्तनिर्मित स्वदेशी सामान की खूब बिक्री, छोटे दुकानदारों में जगी आस
भानपुरा नगर के हायर सेकंडरी स्कूल के मैदान में पुलिस प्रशासन व नगर परिषद द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद 53 आतिशबाजी की दुकाने लग गई है, वहीं विद्यालय परिसर में ही दिपावली की सजावट व वाहनों व जानवरों के पूजन की भरपूर सामग्री फूंदे - चोटी तथा नगर के अन्य स्थानों पर मिट्टी के दिये, मटके, धूप व पूजन के मिट्टी पात्र सज गयी है,कई छोटे छोटे दुकानदारों मे आस जगी!