रहली: ग्राम धोनाई में कुएं से पानी निकालते समय किशोर गिरा, मौके पर ही मौत
Rehli, Sagar | Nov 9, 2025 धौनाई ग्राम में बाल्टी व रस्सी से कुएं से पानी निकाल रहे किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुभम पटैल ने कुएं से पानी भर रहा था। तभी पिता पुरुषोत्तम पटेल को अचानक धम्म की आवाज आई, पिता ने तुरंत जाकर देखा तो कुएं में प्लास्टिक की बाल्टी और रस्सी उतरा रही थी जबकि शुभम डूब गया था। पिता ने जोर से चिल्लाते हुए कुएं में छलांग लगा दी ।