मुरैना नगर: महिला सफाईकर्मी से अभद्रता पर बाल्मीकि महापंचायत भड़की, कोतवाली थाने का घेराव कर धरने पर बैठी
मुरैना में महिला सफाईकर्मी से अभद्रता के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरक्षक संग्राम सिंह पर रामाबाई से जातिसूचक गालियां देने और घर की सफाई कराने का दबाव बनाने का आरोप है।शिकायत के 24 घंटे बाद भी कार्रवाई न होने पर बाल्मीकि महापंचायत और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने का घेराव कर धरना शुरू कर दिया।प्रदर्शनकारियों ने आरक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की