गदरपुर: बंगाली कल्याण समिति के प्रदेश स्तरीय चुनाव में दिलीप अधिकारी बने प्रदेश अध्यक्ष
प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव में दिलीप अधिकारी ने बाजी मारी। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दिलीप अधिकारी एवं कृष्ण कुमार दास चुनाव मैदान में थे।दिलीप अधिकारी को 53 मत।कृष्ण कुमार दास को 17 मत प्राप्त हुए।36 मतो से कृष्ण कुमार दास को हराकर दिलीप अधिकारी प्रदेश अध्यक्ष बने।