जोगापट्टी: ननकार गांव के समीप से ई-रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया, वाहन लेकर फरार
योगापट्टी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम करीब सात बजे एक ई-रिक्शा चालक से लूट की घटना हुई। सिरिसिया थाना क्षेत्र के भरपट्टीया गांव निवासी दीपु कुमार अपने ई-रिक्शा से सवारियों को लेकर बेतिया से योगापट्टी जा रहे थे। नानकार मोड़ के पास अज्ञात सवारियों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वे बेहोश हो गए। बदमाश ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए।