नदबई: नदबई क्षेत्र के गांव बछामदी में 34 बीघा कड़बी जल गई
नदबई क्षेत्र के गांव बछामदी में भीषण आग लगने से कई किसानों की कड़बी जलकर राख हो गई। आग अज्ञात कारणों से अचानक भड़क उठी, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, आग लगने से नवाब की 8 बीघा, रामप्रसाद की 12 बीघा, करतार की 8 बीघा, भोला की 6 बीघा तथा साहब सिंह की 8 बीघा की कड़वी पूरी तरह जलकर राख हो गई।