नदबई क्षेत्र के गांव बछामदी में भीषण आग लगने से कई किसानों की कड़बी जलकर राख हो गई। आग अज्ञात कारणों से अचानक भड़क उठी, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, आग लगने से नवाब की 8 बीघा, रामप्रसाद की 12 बीघा, करतार की 8 बीघा, भोला की 6 बीघा तथा साहब सिंह की 8 बीघा की कड़वी पूरी तरह जलकर राख हो गई।